चतरा: किसी जमाने मे नक्सलियों का अभेद किला माने जाने वाले सूबे के घोर नक्सल प्रभावित चतरा में इस बार बम्पर वोटिंग हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को धराशाई करते हुए लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने न सिर्फ बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.
इसे लेकर जिला प्रशासन ने कभी साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया, तो कभी स्कूल और कॉलेजों ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता के आयोजन किए. इतना ही नहीं इन सब से हटकर मतदाताओं को केंद्रों पर आकर्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने फ्री गोवा टूर स्किम तक लांच कर दी. जिसका केंद्रों पर दमदार असर देखा गया.
पिछले चुनाव के आंकड़ों के अनुरूप इस बार चतरा में करीब दस प्रतिशत ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें योजना के मुताबिक दो लकी मतदाताओं का चयन जिला प्रशासन ने रेंडमाइजेशन सिस्टम से किया. जो सरकारी खर्च पर न सिर्फ फ्री गोवा ट्रिप पर जाएंगे, बल्कि वहां उनके रहने से लेकर खाने तक की मुफ्त व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा.
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुफ्त गोवा ट्रिप के लिए जिन दो लकी मतदाताओं के नाम का चयन किया गया है. उनमें एक घोर नक्सल प्रभावित लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत रिम्मी मतदान केंद्र के मतदाता हैं. वहीं, जबकि दूसरे मतदाता शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विंड उर्दू के हैं. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों चयनित मतदाताओं को ट्रिप पर भेजा जाएगा.