कोडरमा: जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चंदवारा थाना क्षेत्र के बिरगढ़ा जंगल में संजुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. जहां भारी मात्रा में स्प्रिट और देसी शराब बनाने के उपकरण के पाउच और तैयार शराब बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही कोरोबारी मौके से फरार हो गए.
दरअसल, कोडरमा पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बेंदी के जंगली इलाकों में देसी शराब के पाउच तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कई बार शराब की खेप को बिहार ले जाने के क्रम में पकड़ा था. इसी क्रम में पुलिस को शराब के धंधेबाजों की तलाश थी.
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में देसी शराब की फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग के साथ मिल कर छापेमारी की. बताया जा रहा की यहां से शराब बिहार के साथ अन्य इलाकों में जंगल के रास्ते से भेजा जाता था. हलांकि पुलिस छापेमारी के दौरान किसी को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी.