रांची: राजधानी के कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण की वजह से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को धूल फांकना पड़ रहा है. तपती धूप के बीच उड़ रहे धूल और सड़कों पर बने गड्ढों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
इस फ्लाईओवर के निर्माण का काम जुलाई 2018 में शुरू हुआ था. इस प्रोजेक्ट को 27 अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाना था. लेकिन अब तक सड़क पर पिलर की फीलिंग का काम भी नहीं हुआ है. सुचारू आवागमन के लिए सड़क के दोनों और कच्चा सर्विस लेन बनाया गया है जिसकी हालत काफी दयनीय है. सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं जिस कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं.फ्लाईओवर निर्माण की धीमी रफ्तार पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह का बयान बेहद ही हास्यास्पद है. उनका कहना है कि बड़े प्रोजेक्ट के काम में समय लगता है. उन्होंने ताजमहल का उदाहरण देते हुए कहा कि ताजमहल भी एक रात में नहीं बन गया था. फ्लाईओवर का काम चल रहा है इसके निर्माण में जलापूर्ति, पाइप लाइन बिजली का खंबा जैसी कई तरह की समस्या के कारण समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें- PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर विकास मंत्री को स्थानीय लोगों की परेशानी नहीं दिख रही है. यह सरकार सिर्फ डीपीआर की सरकार है और नगर विकास मंत्री सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहे हैं.
बहरहाल 40 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 27 अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाना था. लेकिन अब तक हुए कार्य से ऐसा लग रहा है इसमें लंबा समय लग सकता है.