बोकारोः जिले के बेरमो अनुमंडल के अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में तेजस्विनी परियोजना के तहत लड़कियों ने फेरी निकाली. इस दौरान पंचायत में लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें-रांचीः लग्जरी कार से अवैध शराब की खेप बरामद , दो तस्करों को दबोचा
लड़कियों ने फेरी के दौरान "पढे़गा गांव तभी बढ़ेगा देश " का नारा लगाया. इस दौरान बच्चों और बच्चियों को शिक्षा से वंचित न रखने की सलाह दी. परियोजना की कोऑर्डिनेटर जय श्री देवी ने कहा कि हमारे देश का विकास तभी संभव होगा, जब "पढ़ेगा गांव तभी बढ़ेगा देश " के सिद्धांत को अहमियत दी जाएगी. इस फेरी में निशा कुमारी, पिंकी कुमारी, किरण कुमारी, नेहा कुमारी, अंचल कुमारी, ज्योति कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रिती कुमारी, मुस्कान कुमारी, सानिया प्रविन, नंदनी कुमारी आदि शामिल रहीं.