रांचीः राजधानी रांची विभाग द्वारा कोविड-19 फ्लाइंग स्क्वायड कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षकों को 11 जून से विरमित कर दिया है. यानी कि उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है. अब शिक्षक अपने अपने शिक्षण संस्थान और कार्यालय में योगदान दे सकते हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के संबंधित विभागों द्वारा सूचित कर दिया गया है.
कोरोना महामारी के मद्देनजर कोविड-19 कार्य के फ्लाइंग स्क्वायड के लिए शिक्षा विभाग के पारा शिक्षकों के अलावे कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था. 11 जून से कुछ शिक्षकों को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से विरमित कर दिया गया है. प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अपने-अपने शिक्षण संस्थान कार्यालय में योगदान देने को लेकर निर्देशित कर दिया गया है. इससे संबंधित सूचना शिक्षकों को संबंधित डीडीओ, जिला आरसीएच पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दी गई है. इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय को भी इसकी जानकारी संबंधित विभाग द्वारा दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर फिर ऐसे शिक्षकों से कार्य लिया जा सके.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने सीएम सोरेन से मिलकर बिहार सरकार को दी नसीहत, कहा- झारखंड सरकार से सीखें नीतीश
बता दें कि पिछले 2 महीनों से तमाम विभाग एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भागीदार हैं. कदम से कदम मिलाकर सरकारी कर्मचारी, चिकित्सक, पुलिस कर्मी के अलावे ऐसे कई विभाग के कर्मचारी हैं जो लगातार कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रयासरत है और यह सिलसिला फिलहाल अभी जारी ही रहने वाला है. समय-समय पर संबंधित विभाग द्वारा शिक्षा विभाग की भी सहायता ली जा रही है. इसी के तहत ऐसे शिक्षकों से भी सहयोग लिया गया था, जिन्हें फिलहाल विरमित किया गया है.