रांची: झारखंड में बनने वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सत्यानंद भोक्ता को जगह मिलने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल में खुशी देखने को मिल रही है. झारखंड की जनता ने महागठबंधन को अपना भरपूर जनाधार देते हुए झारखंड में सत्ता परिवर्तन कराने का काम किया है.
इसके साथ ही झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को चुनने का काम किया है. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार झारखंड में बन रही है. निश्चित रूप से विकास का बयार बहेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्यानंद भोक्ता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. निश्चित रूप से विकास को लेकर राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के साथ तत्पर रहेगी. वहीं, चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को उन्होंने कहा की जिस भरोसे के साथ आरजेडी को अपना जनादेश दिया है. आरजेडी भी उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: आदिवासी नृत्य महोत्सव में छाया झारखंड, छऊ लोक नृत्य के कलाकारों ने मोहा मन
बता दें कि हेमंत सोरेन नए मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ ही तमाम विभागीय मंत्री ही अपने-अपने मंत्रालय को लेकर शपथ ग्रहण करेंगे. मंत्रिमंडल को लेकर चेहरे लगभग तय माने जा रहे हैं बस औपचारिक शपथ ग्रहण करना.