रांची: कोतवाली थाना (Kotwali police station) क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब के पास से एक युवती का मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग रहे स्नैचर को लोगों ने खदेड़ कर दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली (People beat up snatcher in Ranchi). पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: रातू गोलीबारी में घायल जेवर कारोबारी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस को तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार नाजिया नाम की एक युवती बड़ा तलाब होते हुए अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार एक चोर ने उसका मोबाइल एयरफोन सहित झपट लिया और बाइक पर सवार होकर भागने लगा. युवती ने जब शोर मचाया तब आसपास के लोगों ने भाग रहे चोर को खदेड़ना शुरू किया. इसी बीच कुछ लोगों ने फरार होने की कोशिश कर रहे चोर की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद क्या था जिसे मौका मिला उसने ही उस पर हाथ साफ कर लिया, जमकर पिटाई की गई इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
झपटमार की पिटाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चोर के हाथों से मोबाइल और ईयर फोन वापस लेकर युवती को दिया. वहीं कुछ लोगों ने युवती को यह भी कहा कि वह भी चोर को पीट कर अपना हाथ साफ करे. हालांकि इससे युवती ने चोर को पीटने से इंकार कर दिया और अपना मोबाइल और यह फोन को लेकर घर चली गई.
तमाम कोशिशों के बाद भी रांची में अपराध (Crime In Ranchi) पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब साबित नहीं हो रही है. पिछले दिनों रातू थाना क्षेत्र में अपराधियों की गोली से जख्मी जेवर व्यवसायी ओम प्रकाश सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. दूसरी तरफ उन पर हमला करने वाले अपराधियों का पुलिस सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है. ओम प्रकाश जब अपने जेवर दुकान से घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी.