ETV Bharat / city

सफल गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों को सीएम से मुलाकात का नहीं दिया गया समय, देर तक आवास पर डटे रहे अभ्यर्थी - सीएम से मुलाकात के लिए डटे अभ्यर्थी

झारखंड के सफल गृह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम से मुलाकात को लेकर देर शाम तक डटे रहे, लेकिन उन्हें सीएम से मिलने का समय नहीं दिया गया. अभ्यार्थियों का कहना है कि इन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और न ही नहीं प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.

demand letter from Chief Minister
सीएम से मिलने का समय नहीं दिया गया
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:41 PM IST

रांची: राज्यभर के सफल गृह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति और ट्रेनिंग में भेजे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से सीएम से मुलाकात करने को लेकर देर शाम तक डटे रहे. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से अब तक इन अभ्यर्थियों को मुलाकात करने के लिए समय नहीं दिया गया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे तब तक वह यहीं डटे रहेंगे.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में विज्ञापन संख्या 1/2016 के दौरान ही इन उम्मीदवारों की नियुक्ति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की गई थी, लेकिन कई परीक्षाओं का दौर गुजरने के बाद भी इन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और न ही नहीं प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.

demand letter from Chief Minister
ह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थी

जिसके बाद यह सफल अभ्यर्थी अब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर लगातार उनसे मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बुधवार की सुबह 8 बजे से ही सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास के समीप डटे हुए थे, लेकिन देर शाम तक सीएम हेमंत सोरेन के साथ इनकी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे, मांगों को नहीं सुनेंगे तब तक वह सीएम आवास के बाहर ही डटे रहेंगे.

नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कब क्या हुआ
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी नव चयनित उम्मीदवार जिले के ग्रामीण- शहरी पुरुष और महिला गृह रक्षकों का रिक्त के आलोक में विज्ञापन संख्या 1/ 2016 में निकाला गया था. जिसे 3 मई 2016 को प्रकाशित की गई थी. उम्मीदवारों द्वारा 15 मई 2016 से 31 मई 2016 तक आवेदन पत्र जमा किया गया था. अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच डोरंडा जैप वन के मैदान में 28 जनवरी 2017 से 9 फरवरी 2017 तक हुआ. शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों का आवासीय प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 9 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक का समय दिया गया. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी रांची को जांच के लिए भेजा गया था.

सूची के अनुसार 8 अक्टूबर 2018 को फाइनल सूची प्रकाशित किया गया. चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 21 अक्टूबर 2018 से 1 नवंबर 2018 तक आवेदन भरा गया. तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी अब तक इन गृह रक्षा वाहिनीओं को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया और न ही नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी दी गई. इसी से आक्रोशित होकर ये लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने बुधवार की सुबह 8 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास के समीप डटे हुए हैं.

रांची: राज्यभर के सफल गृह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति और ट्रेनिंग में भेजे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से सीएम से मुलाकात करने को लेकर देर शाम तक डटे रहे. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से अब तक इन अभ्यर्थियों को मुलाकात करने के लिए समय नहीं दिया गया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे तब तक वह यहीं डटे रहेंगे.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में विज्ञापन संख्या 1/2016 के दौरान ही इन उम्मीदवारों की नियुक्ति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की गई थी, लेकिन कई परीक्षाओं का दौर गुजरने के बाद भी इन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और न ही नहीं प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.

demand letter from Chief Minister
ह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थी

जिसके बाद यह सफल अभ्यर्थी अब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर लगातार उनसे मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बुधवार की सुबह 8 बजे से ही सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास के समीप डटे हुए थे, लेकिन देर शाम तक सीएम हेमंत सोरेन के साथ इनकी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे, मांगों को नहीं सुनेंगे तब तक वह सीएम आवास के बाहर ही डटे रहेंगे.

नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कब क्या हुआ
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी नव चयनित उम्मीदवार जिले के ग्रामीण- शहरी पुरुष और महिला गृह रक्षकों का रिक्त के आलोक में विज्ञापन संख्या 1/ 2016 में निकाला गया था. जिसे 3 मई 2016 को प्रकाशित की गई थी. उम्मीदवारों द्वारा 15 मई 2016 से 31 मई 2016 तक आवेदन पत्र जमा किया गया था. अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच डोरंडा जैप वन के मैदान में 28 जनवरी 2017 से 9 फरवरी 2017 तक हुआ. शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों का आवासीय प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 9 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक का समय दिया गया. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी रांची को जांच के लिए भेजा गया था.

सूची के अनुसार 8 अक्टूबर 2018 को फाइनल सूची प्रकाशित किया गया. चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 21 अक्टूबर 2018 से 1 नवंबर 2018 तक आवेदन भरा गया. तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी अब तक इन गृह रक्षा वाहिनीओं को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया और न ही नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी दी गई. इसी से आक्रोशित होकर ये लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने बुधवार की सुबह 8 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास के समीप डटे हुए हैं.

Intro:रांची

राज्य भर के सफल गृह रक्षा वाहिनी के नव चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति और ट्रेनिंग में भेजे जाने की मांग को लेकर सुबह 8 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने की आस लिए देर शाम तक सीएम आवास के समीप डटे हुए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा अब तक इन अभ्यर्थियों को मुलाकात करने के लिए समय नहीं दिया गया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे तब तक वह यहीं डटे रहेंगे.


Body:गौरतलब है कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में विज्ञापन संख्या 1/2016 के दौरान ही इन उम्मीदवारों की नियुक्ति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की गई थी .लेकिन कई परीक्षाओं के दौर गुजरने के बाद भी इन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और ना ही नहीं प्रशिक्षण के लिए भेजा गया और यह सफल अभ्यर्थी अब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर लगातार उनसे मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं. ये सफल अभ्यर्थी बुधवार को सुबह 8 बजे से ही सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास के समीप डटे हुए हैं. लेकिन देर शाम तक सीएम हेमंत सोरेन के साथ इनकी मुलाकात नहीं हुई है .उन्होंने कहा है कि जब तक सीएम उनसे मुलाकात नहीं करेंगे .उनकी मांगों को नहीं सुनेंगे तब तक वह सीएम आवास के बाहर ही डटे रहेंगे.




Conclusion:जानिए इनके चयन और नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर क्या कब हुआ.

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी नव चयनित उम्मीदवार जिले के ग्रामीण- शहरी पुरुष और महिला गृह रक्षकों का रिक्त के आलोक में विज्ञापन संख्या 1/ 2016 में निकाला गया था .जिसे 3 मई 2016 को प्रकाशित की गई थी. उम्मीदवारों द्वारा 15 मई 2016 से 31 मई 2016 तक आवेदन पत्र जमा किया गया था. अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच डोरंडा जैप वन के मैदान में 28 जनवरी 2017 से 9 फरवरी 2017 तक हुआ. शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों का आवासीय प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 9 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक का समय दिया गया .जिसे अनुमंडल पदाधिकारी रांची को जांच के लिए भेजा गया था .सूची के अनुसार 8 अक्टूबर 2018 को फाइनल सूची प्रकाशित किया गया . चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 21 अक्टूबर 2018 से 1 नवंबर 2018 तक आवेदन भरा गया .तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी अब तक इन गृह रक्षा वाहिनीओं को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया और ना ही नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी दी गई .इसी से आक्रोशित होकर यह लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने बुधवार की सुबह 8 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास के समीप डटे हुए हैं.


बाइट- विशेश्वर महतो। सफल अभ्यर्थी ,गृह रक्षा वाहिनी।
देवंती कुमारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.