रांची: मरीजों की समस्याओं का निदान करने के लिए राजधानी के सदर अस्पताल में नी-रिप्लेसमेंट के लिए ऑपरेशन थिएटर बनाने की तैयारी चल रही है. साथ ही "इंटरेस्ट ऑफ एक्सप्रेशन" को लेकर भी निजी अस्पतालों से ब्यौरा मांगा गया है. वहींं, नी-रिप्लेसमेंट के लिए ओटी की व्यवस्था नए भवन में तैयार कर ली गई है. इसके अलावा अन्य स्पेशल ओपीडी शुरू करने की भी तैयारी चल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार कई अस्पतालों ने इंटरेस्ट ऑफ एक्सप्रेशन के लिए रुचि दिखाई है. सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि कौन से अस्पताल से नी-रिप्लेसमेंट की सेवा लेनी है.
ये भी पढें- रांची में रोजगार मेला का आयोजन, कम वेतन मिलने युवकों में दिखी नाराजगी
अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी सुपरिटेंडेंट विमलेश कुमार का कहना है कि नी-रिप्लेसमेंट को लेकर अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. जल्द ही यह सेवा मरीजों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.
सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नी-रिप्लेसमेंट पर होने वाले खर्च का भुगतान आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा. इस योजना के तहत निरीक्षण के लिए सरकार ने जो दर निर्धारित किया है, वही दर निजी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों को दी जाएगी.