रांचीः झारखंड में इस बार समय से मानसून का आगमन होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मानसून के आगमन के लिए मौसम पूरी तरह से अनुकूल हो चुका है. अगले 24 घंटे में मानसून उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ झारखंड में दस्तक दे सकता है.
11 जून से गहरे बादल आसमान में छाए रहेंगे जिसके कारण बारिश होगी. वहीं 12 जून को पूरे राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग तत्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, गुमला, कोडरमा और गिरिडीह के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन तथा हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है इन जिलों के कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं का झोंका (30-40 KMPH) और बज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1423, राज्य में अब तक 559 लोग हुए स्वस्थ
झारखंड राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई है. सबसे अधिक वर्षा 1946 एमएम राजमहल साहिबगंज में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.8℃ चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8℃ चाईबासा में दर्ज किया गया.