रांचीः झारखंड में 25 जून को हुई 51,770 सैंपल की जांच में कोरोना के 133 नए केस मिले, जबकि पिछले 24 घंटे में 172 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 25 जून को पूर्वी सिंहभूम में 1 मौत हुई. राज्य में अबतक 5,107 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1184 रह गई है.
ये भी पढ़ेंः- Delta Variant Alert: हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, जानिए क्या है तैयारी
राज्य के इन 4 जिलों में ही दो अंकों में मिले नए संक्रमित
शुक्रवार को राज्य के 4 जिले रांची में 12, चतरा में 11, पूर्वी सिंहभूम में 15 और सिमडेगा में 15 मामले मिले हैं. जबकि खूंटी और पाकुड़ में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में जिन 5 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित ठीक हुए उसमें रांची में 29, पूर्वी सिंहभूम में 20, गुमला में 10 और सिमडेगा में 21 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए.
राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट घटा रिकवरी रेट बढ़ा
राज्य में कोरोना का सेवेन डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, सेवन डेज डबिंग 2212.82 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ कर 98.17% हो गया है जबकि मोर्टालिटी रेट 1.47% है.
1 लाख 37 हजार 424 लोगों ने ली वैक्सीन
25 जून को राज्य में कुल 1 लाख 37 हजार 424 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया, जिसमें से 1 लाख 22 हजार 699 लोगों ने 1st डोज और 14,725 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अबतक 54 लाख 9 हजार 527 लोगों ने 1st डोज और 9 लाख 94 हजार 750 लोगों में 2nd डोज लिया है, यानि कुल 64 लाख 4 हजार 227 लोगों ने टीका लिया है.