ETV Bharat / city

सीएम को पत्र के जरिए बंधु तिर्की ने दिए कई सुझाव, स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी के बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध करा कर ओपीडी शुरू किया जा सकता है.

Bandhu Tirkey gave suggestions to CM
बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:47 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:33 PM IST

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की है. वहीं आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की बात कही है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री को भी दी है. उन्होंने राज्य सरकार को कई अहम सुझाव भी दिया है और उन सुझावों के अनुपालन करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के इस पंचायत में झोपड़पट्टी में भूखा सोता है परिवार, मुखिया हैं बेखबर

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने कि सरकार की तैयारी की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. जिससे कई मरीज ठीक हो कर घर लौट रहे हैं. साथ ही बाहर फंसे लोगों को सहायता पहुंचाकर सरकार ने बेहतर कार्य किया है. जिसके लिए सरकार बधाई के पात्र है.

सरकारी और निजी अस्पताल बंद रहने से परेशानी

वहीं बंधु तिर्की ने लॉकडाउन के एक महीने बीत जाने के बाद कुछ सुझाव भी दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी के बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध करा कर ओपीडी शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रांची में उतरेगी CRPF की टीम, नफरत फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः डीजीपी

साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी तरह की सर्जरी बंद है. इस वजह से कई गंभीर बीमारी के मरीज बिना सर्जरी के जान से हाथ धो रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य के सभी अस्पतालों को गंभीर बीमारियों के इलाज को नहीं रोकने का निर्देश दिया जाना चाहिए.

डायलिसिस बंद ना करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह

साथ ही उन्होंने निजी डायलिसिस सेंटर को मरीजों की डायलिसिस बंद ना करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में चार लैब में ही कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है. जबकि राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज हैं. नए तीन मेडिकल कॉलेज में भी युद्ध स्तर पर लैब स्थापित कर जांच शुरू करने का प्रयास किया जा सकता है.

रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की है. वहीं आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की बात कही है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री को भी दी है. उन्होंने राज्य सरकार को कई अहम सुझाव भी दिया है और उन सुझावों के अनुपालन करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के इस पंचायत में झोपड़पट्टी में भूखा सोता है परिवार, मुखिया हैं बेखबर

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने कि सरकार की तैयारी की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. जिससे कई मरीज ठीक हो कर घर लौट रहे हैं. साथ ही बाहर फंसे लोगों को सहायता पहुंचाकर सरकार ने बेहतर कार्य किया है. जिसके लिए सरकार बधाई के पात्र है.

सरकारी और निजी अस्पताल बंद रहने से परेशानी

वहीं बंधु तिर्की ने लॉकडाउन के एक महीने बीत जाने के बाद कुछ सुझाव भी दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी के बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट उपलब्ध करा कर ओपीडी शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रांची में उतरेगी CRPF की टीम, नफरत फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः डीजीपी

साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी तरह की सर्जरी बंद है. इस वजह से कई गंभीर बीमारी के मरीज बिना सर्जरी के जान से हाथ धो रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य के सभी अस्पतालों को गंभीर बीमारियों के इलाज को नहीं रोकने का निर्देश दिया जाना चाहिए.

डायलिसिस बंद ना करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह

साथ ही उन्होंने निजी डायलिसिस सेंटर को मरीजों की डायलिसिस बंद ना करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में चार लैब में ही कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है. जबकि राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज हैं. नए तीन मेडिकल कॉलेज में भी युद्ध स्तर पर लैब स्थापित कर जांच शुरू करने का प्रयास किया जा सकता है.

Last Updated : May 23, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.