पलामू: भाजपा और राजद प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव का शनिवार को नामांकन दाखिल किया. जिसके बाद भाजपा और राजद ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. भाजपा के तरफ से सीएम रघुवर दास ने महागठबंधन के घटक दलों को कीचड़ बताते हुए परिवारवाद का सीरियल बताया. जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश में फुट डालना चाहती है.
भाजपा ने नामांकन से पहले शिवाजी मैदान में सभा किया. इस दौरान सीएम रघुवर दास समेत मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक आलोक चौरसिया, सत्येन्द्र नाथ तिवारी, हरेकृष्ण सिंह मौजद थे. सभा में बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस, राजद और जेजेएम टीवी और फिल्म की तरह परिवारवाद का सीरियल चला रहे है. सीएम ने कहा कि सेना के कार्यो पर सवाल उठाने वाले मीर जाफर और जयचंद जैसे भी लोग इस देश में है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन कीचड़ है, इसी कीचड़ से कमल निकलेगा.
वहीं, राजद ने मेदिनीनगर के गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया था. जहां लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी सभा में मौजूद रहे. इनके अलावे सभा मे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, रामचंद्र केसरी, राजद के गौतम सागर राणा, संजय सिंह यादव, जेएमएम से मिथिलेश ठाकुर, अभिमन्यू सिंह मौजद थे.
नीतीश कुमार को पलटू चाचा बताया
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने जानबूझ कर लालू यादव को जेल भेजा है. ये गोडसे को मानने वाले दूसरे को देशद्रोही बताते है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें और उनके परिवार पर मुकदमा करवा दिया हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पलटू चाचा बताया.
तेजस्वी यादव का पीएम पर टिप्पणी
पलामू में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से देश के लोकतंत्र को खतरा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से लोकतंत्र को खतरा है. दुबारा चुनाव होगा भी की नहीं यह नहीं पता. उन्होंने कहा कि पीएम आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं. तेजस्वी यादव के जवाब में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा कि मोदी से लोकतंत्र को नहीं परिवारवाद को खतरा है. भाजपा लोकतंत्र को मजबूत कर रही है.