जमशेदपुर: लौहनगरी के पटमदा थाना अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बेलटांड़ गांव में जमीन विवाद में गांव का ही रहने वाले रंजीत मांझी ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी. लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. इस घटना में पड़ोस की रहने वाली एक महिला जब बीच बचाव करने गई तो रंजीत मांझी ने उस पर भी रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया.
आरोपी फरार
इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पास के चिकित्सा केंद्र में दोनों महिलाओं को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मां दुर्गा का मंदिर बना सहारा, गरीबों और बेसहारों को मिल रहा अनाज
जमीन विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि बेलटांड़ गांव में रहने वाली 67 वर्षीय मझली मांझी का पड़ोस के ही रंजीत मांझी के साथ जमीन विवाद था. रविवार की सुबह दोनों में कहा सुनी हुई और रंजीत मांझी में रॉड से मझली मांझी पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई पड़ोसी पर भी हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें- 'अड़की थानेदार कालिया-कालिया कहकर करते हैं दुर्व्यवहार', पुलिसकर्मियों ने एसपी से की शिकायत
पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, पटमदा थाना की पुलिस ने घटनास्थल से घटना में इस्तेमाल किए गए लोहे के रॉड को बरामद कर लिया है. जबकि आरोपी रंजीत मांझी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.