जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान पद यात्रा जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. जहां जेएमएम विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ती मंहगाई पर आक्रोश जताया है.
ये भी पढ़े- सिमडेगा: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे कोलेबिरा, हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना
घाटशिला के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि यह सरकार किसान विरोधी है. नए कानून के जरिये पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में किसान शोषण का शिकार होंगे. केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ जेएमएम किसानों के समर्थन में है. जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा, तब तक विरोध जारी रहेगा.