जमशेदपुर: लॉकडाउन के समय शुरू की गई हाइवे किचन योजना को खाद्य आपूर्ति विभाग ने बंद कर दिया है. हालांकि पांच योजना पहले की तरह चालू रहेगी और दिन के एक समय फ्री में खाना मिलेगा. लॉकडाउन की शुरुआत से ही राज्य सरकार के निर्देश पर खाध आपूर्ति विभाग ने मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को खाना खिला शुरू किया था. इस दौरान अलग-अलग योजना चलाकर खाना खिलाया जाने लगा. इसके लिए मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की आठ गाड़ियों की सहायता से अलग अलग जगहों पर भोजन का वितरण किया जा रहा है.
बता दें कि जिले में 16 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, 22 विशेष दाल भात केंद्र, थाना में चलने वाला 36 अतिरिक्त दाल भात केंद्र, 28 विशिष्ट दाल भात केंद्र और 8 हाइवे किचन के माध्यम से लोगों को खाना खिलाया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग ने अभी तक लॉकडाउन के दौरान 1044066 लोगों को भोजन कराया है.
ये भी देखें- गिरिडीहः 11 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, दी गयी अस्पताल से छुट्टी
इस सबंध जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि अभी तक अलग अलग माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाता है. इस कड़ी में लाखों जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है, जो सरकार के निर्देश के अनुसार 30 जून तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में हाइवे किचन NH -33 पर आठ स्थानों में खोला गया था. किचन का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना था. अब सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की संख्या नहीं के बराबर है. इस कारण इसे बंद कर दिया गया है. बाकी सारे किचन पहले की भांति चलेंगे.