ETV Bharat / city

2 दिनों से है वीबीयू में तालाबंदी, काम प्रभावित, छात्र अपनी मांग पर अड़े

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में विगत 2 दिनों से धरना चल रहा है. आलम यह है कि मुख्य प्रशासनिक भवन में भी ताला जड़ दिया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय में कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं, दूसरी ओर जेएमएम छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी 10 सूत्री मांग पूरी नहीं होगी ताला नहीं खुलेगा.

Strike at Vinoba Bhave University
विनोबा भावे विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:14 PM IST

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मंगलवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्रसंघ ने अनिश्चितकालीन ताला बंदी का ऐलान किया है. दूसरे दिन भी संघ के सदस्य मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने डटे रहे. उन्होंने आरोप लगाया है कि 10 सूत्री मांग जिसपर डेढ़ माह पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया था वह पूरा नहीं किया गया. इस कारण छात्रसंघ ने विवश होकर तालाबंदी किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

क्या है मांग

10 सूत्री मांग में इंजीनियरिंग और बीएड कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती, प्लेसमेंट एजेंसी को लाना, पेयजल -शौचालय की उचित व्यवस्था, सीसीटीवी और वाईफाई जैसे मांग है. दूसरे दिन भी संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि मांग जब तक पूरी नहीं होगी ताला नहीं खुलेगा. काम में क्षति हो रही है इसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रबंधन है.

ये भी पढ़ें-मजदूर यूनियनों ने की 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान, निजीकरण के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन

छात्रों की मांग जायज नहीं- कुलपति

प्रशासकीय भवन नहीं खुलने के बाद सभी पदाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे नजर आए और पूरी तरह से काम प्रभावित रहा. इस दौरान कई ऐसे छात्र भी पहुंचे जिन्हें सर्टिफिकेट लेना था. उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा. ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि छात्रों की मांग जायज नहीं है. कई ऐसे मांग है जिस पर काम किया जा रहा है. तालाबंदी के कारण कार्यालय का काम प्रभावित हुआ है. गुरुवार को सीनेट की बैठक भी होनी है ऐसे में बैठक कैसे सफल होगी इस पर भी चिंतन किया जा रहा है. इस कारण छात्रों को यह आंदोलन वापस लेने की जरूरत है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कैसे प्रबंधन और छात्र संघ के बीच में सुलह होती है ताकि फिर से कार्य सुचारू रुप से शुरू हो सके.

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मंगलवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्रसंघ ने अनिश्चितकालीन ताला बंदी का ऐलान किया है. दूसरे दिन भी संघ के सदस्य मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने डटे रहे. उन्होंने आरोप लगाया है कि 10 सूत्री मांग जिसपर डेढ़ माह पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया था वह पूरा नहीं किया गया. इस कारण छात्रसंघ ने विवश होकर तालाबंदी किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

क्या है मांग

10 सूत्री मांग में इंजीनियरिंग और बीएड कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती, प्लेसमेंट एजेंसी को लाना, पेयजल -शौचालय की उचित व्यवस्था, सीसीटीवी और वाईफाई जैसे मांग है. दूसरे दिन भी संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि मांग जब तक पूरी नहीं होगी ताला नहीं खुलेगा. काम में क्षति हो रही है इसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रबंधन है.

ये भी पढ़ें-मजदूर यूनियनों ने की 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान, निजीकरण के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन

छात्रों की मांग जायज नहीं- कुलपति

प्रशासकीय भवन नहीं खुलने के बाद सभी पदाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठे नजर आए और पूरी तरह से काम प्रभावित रहा. इस दौरान कई ऐसे छात्र भी पहुंचे जिन्हें सर्टिफिकेट लेना था. उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा. ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि छात्रों की मांग जायज नहीं है. कई ऐसे मांग है जिस पर काम किया जा रहा है. तालाबंदी के कारण कार्यालय का काम प्रभावित हुआ है. गुरुवार को सीनेट की बैठक भी होनी है ऐसे में बैठक कैसे सफल होगी इस पर भी चिंतन किया जा रहा है. इस कारण छात्रों को यह आंदोलन वापस लेने की जरूरत है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कैसे प्रबंधन और छात्र संघ के बीच में सुलह होती है ताकि फिर से कार्य सुचारू रुप से शुरू हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.