हजारीबाग: पुलिस ने 30 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. दरअसल, हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के कार्मेल चौक के पास पुलिस ने ट्रक पर लाश बरामद किया था. इस मामले को लेकर तहकीकात चल रही थी, तहकीकात के दौरान चार आरोपी अभिषेक सिंह, पंकज साहनी, श्रीकांत सिंह और विशाल कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.
हत्या का कारण ट्रक लूटना बताया जा रहा है. लूट की घटना को अंजाम देने के समय विरोध दर्ज करने पर ट्रक ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें पंकज और श्रीकांत पहले से भी लूटकांड मामले में आरोपी रहे हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत के केदला वासरी से कोयला लोड कर भोजपुर बिहार जाने के क्रम में हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज मोड़ के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक का नाम कमलेश कुमार यादव है. जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने अपनी ललिता भी स्वीकार की है. मुख्य बात यह है कि अभिषेक उर्फ छोटू सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी का बेटा है.