हजारीबाग: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. हजारीबाग के चौपारण लू लगने से एक मैट्रिक परीक्षार्थी जमाली अख्तर की मौत हो गई है जबकि दूसरा छात्र मोहम्मद अलतास इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लाया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप ने बताया कि अलतास की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़े:- मंगलवार को देश में सबसे गर्म शहर रहा झारखंड का डाल्टनगंज, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लगभग 45 डिग्री पर पहुंचा पारा
लू लगने से छात्र की मौत: खबर के अनुसार ईटखोरी चतरा का रहने वाले वासी अहमद के बेटे जमाली अख्तर इंटर कॉलेज चौपारण में मैट्रिक परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. सेंटर के दूसरे तल्ले पर कमरा नंबर दस में परीक्षा देकर नीचे उतरकर कॉलेज के बाहर खड़े ऑटो के पास पहुंचा और अचानक गिर गया. साथ में खड़े तीन चार छात्रों के हल्ला मचाने के बाद छात्र जमाली अख्तर को सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद जमाली को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है.
लू लगने से छात्र हुआ बेहोश: दूसरी घटना में छात्र मोहम्मद अलतास परीक्षा केंद्र मूनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर पहुंचने के बाद बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन छात्र को सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप, डॉ रविकांत पांडेय ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि छात्र को लू लगा है. उपचार के बाद स्थिति सामान्य है.