गिरिडीह: जिले में एक महिला के बैग में रखा मोबाइल फट गया. इस घटना में महिला और उसका पूरा परिवार बाल-बाल बचा है. मोबाइल के फटने से बैग में रखे पैसे और कुछ कपड़े जलकर राख हो गए.
बैग में आग लग गई
बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना इलाके के तेलोनारी निवासी मनोज गोस्वामी पत्नी सुशीला देवी और दो बच्चों को लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर बोकारो से अपने घर जा रहा था. जैसे ही मनोज गिरिडीह बस पड़ाव के पास पहुंचा, अचानक उसकी पत्नी के बैग से धमाका सुनाई पड़ा. जिसके बाद बैग में आग लग गई.
मोबाइल ब्लास्ट
मनोज ने तुरंत बाइक रोका और बैग को सड़क पर फेंककर आग को बुझाते हुए बैग को चेक करने लगा. जब बैग को चेक किया गया तो देखा कि बैग के अंदर रखा मोबाइल का बैट्री फट गया है और इसी कारण धमाका हुआ. इस धमाके से उसके बैग में रखे रुपये और कुछ कपड़े भी जल गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 14-15 मार्च को गर्जन के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी
सरकार की तरफ से मिला है मोबाइल
मनोज की पत्नी सुशीला ने बताया कि वह सहायता समूह की अध्यक्ष है और यह मोबाइल उसे सरकार की तरफ से मिला था. ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जानकारी उसे नहीं है.