ETV Bharat / city

CCL ऑफिस में तोड़फोड़ का मामला, ग्रामीणों ने कहा- बेवजह फंसाने की साजिश

सीसीएल ओपन कास्ट माइंस के कार्यालय और वर्कशॉप में हुए तोड़फोड़ के बाद कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें जिन लोगों का नाम आया है वो खुद को निर्दोष बता रहे हैं. 31 आरोपियों में से 22 लोगों ने खुद के नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है.

CCL मामले में विरोध करते लोग
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:15 AM IST

गिरिडीह: गुरूवार को भाकपा माले की अगुवाई में एक बैठक की गयी. जिसमें सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के कार्यालय में हुए तोड़फोड़ के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी पर चर्चा की गई. साथ ही आरोप लगाया कि कई बेगुनाहों के नाम भी प्राथिमिकी दे दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

बेगुनाहों को नामजद किए जाने का विरोध

भाकपा माले की इस बैठक में बेगुनाहों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर विरोध किया गया. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा भी इस बैठक में शामिल थे. उन्होंने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया.

'नार्को टेस्ट' की मांग

नामजद आरोपियों में से कुल 22 लोग नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इलाके के अन्य संदिग्ध लोगों का भी नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है. जिससे कि पूरी सच्चाई का पता चल सके.

बैठक में कहा गया कि प्रायः सीसीएल में होने वाली छोटी-बड़ी किसी भी घटना में इलाके के गरीबों को आरोपित कर दिया जाता है. पिछले दिनों हुई घटना में भी जिस तरीके से कुछ पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को गुमराह करके निर्दोषों को फंसाया गया वह निंदनीय है.

उचित कार्रवाई की मांग

वहीं माले नेताओं ने स्थानीय पुलिस एवं वरीय पदाधिकारियों से पूरी छानबीन के बाद ही किसी पर कार्रवाई की मांग की. आगे उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रमाण के किसी को गिरफ्तार करना या जेल भेजना कहीं से उचित नहीं. अगर ऐसा हुआ तो भाकपा माले आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

गिरिडीह: गुरूवार को भाकपा माले की अगुवाई में एक बैठक की गयी. जिसमें सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के कार्यालय में हुए तोड़फोड़ के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी पर चर्चा की गई. साथ ही आरोप लगाया कि कई बेगुनाहों के नाम भी प्राथिमिकी दे दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर

बेगुनाहों को नामजद किए जाने का विरोध

भाकपा माले की इस बैठक में बेगुनाहों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर विरोध किया गया. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा भी इस बैठक में शामिल थे. उन्होंने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया.

'नार्को टेस्ट' की मांग

नामजद आरोपियों में से कुल 22 लोग नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इलाके के अन्य संदिग्ध लोगों का भी नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है. जिससे कि पूरी सच्चाई का पता चल सके.

बैठक में कहा गया कि प्रायः सीसीएल में होने वाली छोटी-बड़ी किसी भी घटना में इलाके के गरीबों को आरोपित कर दिया जाता है. पिछले दिनों हुई घटना में भी जिस तरीके से कुछ पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को गुमराह करके निर्दोषों को फंसाया गया वह निंदनीय है.

उचित कार्रवाई की मांग

वहीं माले नेताओं ने स्थानीय पुलिस एवं वरीय पदाधिकारियों से पूरी छानबीन के बाद ही किसी पर कार्रवाई की मांग की. आगे उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रमाण के किसी को गिरफ्तार करना या जेल भेजना कहीं से उचित नहीं. अगर ऐसा हुआ तो भाकपा माले आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

Intro:गिरिडीह. बीते 30 जून की रात को सीसीएल ओपेनकास्ट माईंस के कार्यालय व वर्कशॉप में हुए तोङफोङ की घटना के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जिन लोगों का नाम आया है वे लोग खुद को निर्दोष बता रहे हैं. 31 आरोपियों में से 22 लोगों ने खुद का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. इस मामले को लेकर गुरूवार को भाकपा माले की अगुवाई में एक बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि उक्त घटना को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उसमें से अधिकांश लोग बेगुनाह है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए. Body:बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन व पुलिस को भी कटघरे में खङा किया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सीसीएल ओपन कास्ट क्षेत्र में कोयला उत्पादन और ढुलाई के काम में स्थानीय लोगों के रोजगार की गारंटी करने की मांग की. वहीं पिछले दिनों ओपन कास्ट में हुई मारपीट की घटना से संबंधित उपरोक्त केस में वहाँ सूर्या कंपनी के मातहत काम करनेवाले अधिकांश गरीब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों को नामजद किए जाने का विरोध किया गया. बैठक के दौरान नामजद आरोपियों में से कुल 22 ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन लिखकर उनका तथा इलाके के अन्य संदिग्ध एवं कुछ सफेदपोश लोगों का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की गई जिससे पूरी सच्चाई का पता चल सके और वे निर्दोष साबित हों. Conclusion:बैठक में कहा गया कि सीसीएल के आसपास के इलाके में रहनेवाले हजारों बेरोजगार लोगों के पास रोजगार का नहीं है. कहा कि प्रायः सीसीएल में होने वाली छोटी-बड़ी किसी भी घटना में इलाके के गरीबों को आरोपित कर दिया जाता है. कहा कि पिछले दिनों हुई घटना में भी जिस तरीके से कतिपय पदाधिकारियों तथा स्थानीय सफेदपोश लोगों द्वारा पुलिस को गुमराह करके निर्दोष लोगों को फंसाया गया है वह निंदनीय है. माले नेताओं ने स्थानीय पुलिस एवं वरीय पदाधिकारियों से मांग की, कि उक्त केस के मामले में यदि आरोपित नार्को टेस्ट कराने तक की बात कर रहे हैं तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. पूरी छानबीन ओर तहकीकात के बाद ही किसी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. बिना उचित प्रमाण के किसी को गिरफ्तार करना या जेल भेजना कहीं से उचित नहीं. अगर ऐसा हुआ तो भाकपा माले आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.
बाइट 1: राजेश यादव, माले नेता
बाइट 2: स्थानीय महिला
बाइट 3: राजेश सिन्हा, माले नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.