गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के एंटी रेबीज का पूरा टीका देने के निर्देश के बाद भी बच्चे को टीका देने में स्वास्थ्यकर्मियों ने कोताही बरती. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आहत परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें-रांची: बेटी पर थी सौतेले पिता की गंदी नजर, मां ने हिम्मत दिखाकर भिजवाया जेल
बताया जाता है कि गावां नीचे टोला निवासी संदीप राम के तीन साल के बेटे रुद्र कुमार को एक महीने पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था. इस घटना के बाद रुद्र को लेकर उसके परिजन गावां अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एंटी रेबीज का पूरा टीका लेने को कहा. परिजनों की मानें तो तीन टीका देने के बाद अस्पतालकर्मी ने बाकी का टीका देने से मना कर दिया जिसके परिणामस्वरूप रुद्र की मौत हो गयी.
परिजनों का कहना है कि गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को आनन फानन में बेलाटांड़ अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने कुत्ते के विष का असर हो जाने की बात कहकर पटना रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में बच्चे की मौत हो गई.
इधर घटना के बाद लोगों ने गावां में सड़क जाम कर दिया. सूचना पर थाना प्रभारी ने पहुंचकर परिजनों को समझाया और जाम हटवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गावां के सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही है.