दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई है. भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु धूमधाम से नाच गाकर मां दुर्गा का स्वागत कर रहे हैं. शनिवार की सुबह भक्तों ने पश्चिम बंगाल से आए ढाक और गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा के पूजन के लिए कलश में जल लाया.
ये भी देखें- रांची के इस पंडाल में दिखेगा अंडमान-निकोबार के जारवा जनजाति का रहन सहन, कराया गया है इको फ्रेंडली पंडाल का निर्माण
महिला भक्तों में देखा जा रहा उत्साह
मां दुर्गा के आगमन पर वैसे तो सभी भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन महिला श्रद्धालुओं में उत्साह देखने लायक है. वह ढाक की आवाज पर जमकर नृत्य कर रही हैं. वहीं, महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि वे लोग महीनों से दुर्गा पूजा का इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि 149 साल पुराना दुर्गा पूजा समिति है. यहां पर एक महिला समिति भी गठित है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं का कहना है कि काफी हर्षोउल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाई जाएगी.