दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेल पुल के पास पिछले 27 जून को आंध्रप्रदेश के एक मछली व्यवसायी हमद शरीफ, जो ट्रक से जा रहा था उससे हथियारबंद लुटेरों ने 20 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में दो दिन पहले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार किया है. वह गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सद्दाम ने ही ट्रक में रुपये होने की सूचना अपराधियों को दी थी.
बताया जा रहा कि आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के मछली व्यवसायी खुद अपना ट्रक ड्राईव करते हुए आसम से मछली लेकर गया था. जहां उसे 20 लाख रुपए पेमेंट मिला था. इस रुपये को लेकर जब वह दुमका के रास्ते वापस लौट रहे थे तो कार और बाइक में सवार लुटेरों ने उसे मुफस्सिल थाना के रेलपुल के पास ओवर टेक कर लूट लिया. पुलिस ने इससे पहले चार लोगों को लुटे गए साढ़े दस लाख रुपये और अपराध में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया था. इसी मामले में सद्दाम अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. सद्दाम अंसारी ने हमद शरीफ के पास रुपये होने की सूचना दी थी.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मछली व्यवसायी से 20 लाख लूट मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है. इसके पास से दो लाख छब्बीस हजार रुपये बरामद किए गए. अब तक लुटे गए 20 लाख में 13 लाख बरामद कर लिए गए हैं. एसपी ने बताया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय है. इसका नेटवर्क झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार तक फैला हुआ है.