धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग हर दिन सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों की जान जा रही है.
हाइवा ने चपेट में लिया
इसी कड़ी में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर जा रहे हाइवा ने ऊपर बाजार के पास बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
दूसरे की भी मौत
वहीं, मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर तत्काल गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया. जहां जानकारी मिली की उस युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 'कुर्सी की लालच में बीजेपी छोड़े थे बाबूलाल, आज फिर कुर्सी की चाहत में खिला रहे कमल'
पुलिस कर रही जांच
दोनों युवक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमलाटांड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं हाइवा चालक हाइवा के साथ घटनास्थल से फरार हो गया. लेकिन हाइवा के बारे में लोगों को जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.