धनबाद: पुलिस हिरासत से निमाई सिंह को जबरन छुड़ाने और उसे फरार कराने के मामले में एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर ने पांच नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़े-कांग्रेस आंदोलनरत किसानों के पक्ष में बुलंद करेगी आवाज, आठ जनवरी को चलाएगी 'किसानों के लिए बोले भारत' कैंपेन
एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कई मामलों के आरोपी बरवाडीह के रहनेवाले निमाई सिंह को पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन थाना ले जाने के लिए उसे लेकर जैसे ही निकले. निमाई सिंह के समर्थन में केशव तिवारी, राजू लोहार, मानिक दास, नारायण भंडारी और अज्ञात 20 महिला-पुरूष पहुंच गए और पुलिस बल पर हमला बोल दिया. इस दौरान महिलाओं ने ओपी प्रभारी के दोनों बांह और हथेली और निरसा थाना के एसआई संतोष कुमार को दांत से काटने लगे. जिसके कारण पुलिस की गिरफ्त से निमाई सिंह फरार होने में कामयाब रहा.