ETV Bharat / city

धनबाद में दिखा फैशन का जलवा, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने पहनाया विनर्स का ताज

धनबाद में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस के फायनालिस्ट का चयन करने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल धनबाद पहुंची. उन्होंने मिस्टर एंड मिसेस झारखंड सीजन 3 के विनर्स का ताज पहनाया. इस दौरान उन्होंने धनबाद और यहां के लोगों की तारीफ भी की.

कैटवॉक करती मॉडल्स
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:27 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस के फाइनलिस्ट का चयन करने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल धनबाद पहुंची. स्नेहा उलाल इस शो को जज करने के लिए पहुंची थी. कलाकारों की प्रतिभा देखकर उन्होंने बताया कि धनबाद में कलाकारों की कमी नहीं है. धनबाद के कलाकार कई क्षेत्रों में अपना नाम कमा चुके हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद काफी अच्छा है यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं.

देखें पूरी खबर

शनिवार देर रात तक चले इस शो में मिस्टर एंड मिसेस झारखंड सीजन 3 के लिए हजारीबाग जिले के पारस के सिर मिस्टर झारखंड का ताज सजा. वहीं, धनबाद की शीतल मिस झारखंड बनीं. कई राउंड तक ग्रैंड फिनाले के आधार पर दोनों को मिस्टर एंड मिस झारखंड चुना गया.

ये भी पढ़ें- बंदूकों से सलामी देकर JAP-1 में मां शक्ति की उपासना हुई शुरू, नेपाली परंपरा से होती है मां की पूजा

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने साल 2005 में फिल्म लकी से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ने तो खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन उनकी शक्ल-सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से जरूर की गई थी. इसके बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन अब वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

धनबाद: कोयलांचल में आयोजित मिस्टर एंड मिसेस के फाइनलिस्ट का चयन करने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल धनबाद पहुंची. स्नेहा उलाल इस शो को जज करने के लिए पहुंची थी. कलाकारों की प्रतिभा देखकर उन्होंने बताया कि धनबाद में कलाकारों की कमी नहीं है. धनबाद के कलाकार कई क्षेत्रों में अपना नाम कमा चुके हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद काफी अच्छा है यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं.

देखें पूरी खबर

शनिवार देर रात तक चले इस शो में मिस्टर एंड मिसेस झारखंड सीजन 3 के लिए हजारीबाग जिले के पारस के सिर मिस्टर झारखंड का ताज सजा. वहीं, धनबाद की शीतल मिस झारखंड बनीं. कई राउंड तक ग्रैंड फिनाले के आधार पर दोनों को मिस्टर एंड मिस झारखंड चुना गया.

ये भी पढ़ें- बंदूकों से सलामी देकर JAP-1 में मां शक्ति की उपासना हुई शुरू, नेपाली परंपरा से होती है मां की पूजा

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने साल 2005 में फिल्म लकी से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ने तो खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन उनकी शक्ल-सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से जरूर की गई थी. इसके बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन अब वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

Intro:धनबाद:कोयलांचल धनबाद में आयोजित मिस्टर एंड मिस्सेस के फायनालिस्ट का चयन करने चर्चित सांग हाय रमा रमा हो और लकी फ़िल्म की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल धनबाद पहुँची. स्नेहा उल्लाल इस सॉ को जज करने के लिए पहुंची थी. Body:कलाकारों की प्रतिभा देख कर उन्होंने बताया कि धनबाद में कलाकारों की कमी नही है.धनबाद के कलाकार कई क्षेत्रों में अपना नाम कमा चुके है. उन्होंने कहा कि धनबाद काफी अच्छा है यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं.

शनिवार देर रात तक चले इस शो में मिस्टर एंड मिस झारखंड सीजन 3 के लिए हजारीबाग जिले के पारस के सिर मिस्टर झारखंड का ताज सजा वही, धनबाद की शीतल मिस झारखंड बनी.कई राउंड तक ग्रैंड फिनाले के आधार पर दोनों को मिस्टर एंड मिस झारखंड चुना गया.

Conclusion:बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने साल 2005 में फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ने तो खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन उनकी सूरत की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से जरूर की गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.