देवघर: जिला परिसदन में झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति की समीक्षा बैठक किया गया. विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति बीते सोमवार को ही जिला के दौरे पर पहुंची है. टीम में मनिका विधायक सह समिति के सभापति रामचंद्र सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल थे. समिति के सभापति रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में देवघर परिसदन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उप विकास आयुक्त समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. समिति के सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद विधानसभा समिति राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है. राज्य को मजबूती प्रदान करने के लिए विधानसभा समिति जिला में जाकर योजनाओं का रिपोर्ट जमा कर रही है. इसी क्रम में देवघर जिला का यह दौरा है.
ये भी पढ़े- रांची में इक्कीसी महादेव मंदिर के पास युवक की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति के सभापति ने क्रमवार सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभाग ने संचालित योजनाओं का जानकारी ली. प्रगति से संबंधित सभी विभागों का प्रतिवेदन प्राप्त किया और उन्हें सरकार के आंतरिक संसाधनों का इस्तेमाल तय प्रावधानों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने को सभी अधिकारियों को कहा. जहां स्थानीय विधायक नारायण दास भी मौजूद रहे.