देवघर: सोमवार 22 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही गोड्डा सीट को लेकर मैदान में उतरे तमाम दलों के बीच घमासान तेज हो गया है. उपायुक्त देवघर राहुल कुमार सिन्हा ने पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल तक चलेगी.
उपायुक्त ने बताया कि स्क्रूटनी की तारीख 30 अप्रैल जबकि, 2 मई तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. प्रत्याशियों के नामांकन की सभी प्रक्रियाएं डीसी गोड्डा के न्यायालय से सम्पन्न होंगी. सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक नॉमिनेशन पेपर की बिक्री होगी.
गौरतलब है कि संताल परगना की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीख 19 मई को निर्धारित की गई है. जबकि 23 मई को मतगणना के साथ ही तमाम प्रत्याशियों के बीच मची होड़ खत्म हो जाएगी.