देवघर: मधुपुर को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. जिसको लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने बैठक की है. इस बैठक में मधुपुर को जिला बनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, इससे होने वाले फायदे को लोगों तक पहुंचाने पर भी बात की गई.
जानकारी के मुताबिक मधुपुर जिला बनाओं संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय डालमिया धर्मशाला परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में मधुपुर को जिला बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, अनुमंडल के पांच प्रखंड में समिति का विस्तार करना, लोगों को जिला बनने के फायदे से अवगत कराने को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में रोजगार के सृजन, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली और पानी जैसे मुद्दों ये भी निर्णय लिया गया.
बता दें कि अरसे से मधुपुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है. वहीं, सीएम रघुवर दास द्वारा मधुपुर को जिला बनाए जाने के वायदे को पूरा कराने को लेकर समिति द्वारा ज्ञापन सौंपने की बात भी कही गई.