चाईबासा: अपने दोस्त की जगह मैट्रिक की परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को केंद्र के सचल दल ने धर दबोचा है. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामला चाईबासा के लुपुंगुटू स्थित संत जेवियर स्कूल का है.
जिले के लुपुंगुटु स्थित संत जेवियर स्कूल में मुन्नाभाई ने सम्मानित छात्रों की तरह ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया. वह वहां अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था, इसी दौरान सचल दल ने सभी परीक्षार्थियों का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करवाना और एडमिट कार्ड चेक करना शुरू किया. जांच के क्रम में सचल दल ने पाया कि पोरेश गोप के बदले झींकपानी निवासी गोमिया हेस्सा परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा है.
गोमिया हेस्सा खुद स्नातक का छात्र है अपने दोस्त के चाईबासा में नहीं रहने के कारण गोमिया मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंच गया था. जहां उसकी उपस्थिति पंजी दर्ज करने के समय हस्ताक्षर करने एवं एडमिट कार्ड में किए गए हस्ताक्षर मिलान के जांच के क्रम में वह पकड़ा गया.
इस मुन्ना भाई की जानकारी सचल दल को होते ही सचल दल ने स्थानीय पुलिस को फोन कर खबर की एवं पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र में मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने उक्त मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.