बोकारो: चास के सरस्वती नगर मोहल्ले में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. महिला का नाम रिंकी देवी बताया जा रहा है. हालांकि जांच में बताया जा रहा है कि महिला की मौत जहर खाने से हुई है. वहीं, महिला की 4 साल की बच्ची लापता है.
जानकारी के अनुसार महिला गौरी शंकर वर्णवाल नामक शख्स के घर दाई का काम करती थी. उसी घर में एक वृद्ध के साथ रहती थी. गौरी शंकर वर्णबाल जिस की उम्र 50 साल से ज्यादा बताई जा रही है, वो जो पिछले दो दिन से गायब हैं. इसके साथ ही महिला की 4 साल की बच्ची भी गायब है.
आसपास के लोगों के अनुसार ये मामला अवैध संबंध का हो सकता है. लोगों ने यह भी बताया कि जिस घर में महिला का शव पाया गया है, उस घर में पहले भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना रहता था. साथ ही पुलिस कई बार इस घर में छापेमारी भी कर चुकी है. वहीं, पुलिस गायब गौरी शंकर वर्णवाल और महिला की बच्ची को तलाश रही है और हत्या की भी जांच कर रही है.