रांची: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के हाल में बनाए गए सदस्यता अभियान के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 24 जून को झारखंड आ रहे हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मिली नई जिम्मेदारी के बाद रांची आ रहे चौहान यहां बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश में शनिवार को बताया कि चौहान पार्टी के कद्दावर नेता है और पार्लियामेंट्री बोर्ड के मेंबर भी हैं. इसके साथ ही वो एक नई भूमिका में झारखंड आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की सदस्यता अभियान चल रही है. झारखंड के अंतर्गत पड़ने वाले पार्टी के 26 जिलों के सदस्यता प्रमुख जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों से सीधा संवाद करेंगे और सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
वहीं, झारखंड में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा को सदस्यता प्रमुख बनाया गया है, जबकि राज्यसभा सांसद समीर उरांव सह सदस्यता प्रमुख बने हैं. बता दें कि प्रदीप वर्मा पहले भी प्रदेश सदस्यता प्रभारी का दायित्व निभा चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली में इनके बैठक भी हुई है. 13 जून को दिल्ली में हुई प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री व प्रदेश प्रभारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राज्यों में सदस्यता अभियान के लिए शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी बनाया था. उनकी अगुवाई में पूरे देश में बीजेपी के मेंबरशिप ड्राइव को आगे बढ़ाया जाएगा.