रांची: जिला टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी और अवैध बालू स्टॉक का ऑक्शन कराने का निर्देश दिया गया.
डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया. जिसको लेकर डीसी ने लगातार छापेमारी चलाये जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए डीसी ने जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.
डीसी ने जिले के बंदोबस्त बालूघाट, जिसकी समयावधि समाप्त हो चुकी है. उसे जेएसएमडीसी से चलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों द्वारा एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं, अवैध बालू स्टॉक का ऑक्शन कराने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को अपने स्तर से काम करने का भी निर्देश दिया है.