ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के तहत चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे क्षेत्र त्यूड़ी में एक बेकाबू बस ने स्कूटर सवार युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, धर्मशाला नेशनल हाईवे क्षेत्र त्यूड़ी में हरियाणा रोडवेज बस ने स्कूटर को टक्कर मार दी. स्कूटर सवार को रौंदने के बाद बेकाबू बस नेशनल हाईवे किनारे एक दुकान में जा घुसी, हादसे में स्कूटर सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान पदम नाथ शर्मा पुत्र गोविंद निवासी बसाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बस: जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अंब से ऊना की ओर जा रही थी. तभी त्यूड़ी के पास पहुंचने पर बस ने एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई. हादसे में घायल स्कूटर चालक पदम नाथ शर्मा को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
हरियाणा रोडवेज की बस के हादसे का एक माह में दूसरा मामला: आए दिन चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे होती रहती है. गौरतलब है कि इसी रूट पर हरियाणा रोडवेज की बस का एक माह में यह दूसरा हादसा सामने आया है. इससे पहले ऊना अंब रोड स्थित बड़ूही में हरियाणा रोडवेज की बेकाबू पर एक घर में जा घुसी थी इस हादसे में जहां बस यही परिचालक की मौत हो गई थी वही घर में सो रहे मां बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Sundarnagar Road Accident: बेकाबू ऑल्टो कार ने तीन बच्चों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती