ऊना: जिला ऊना के वार्ड नंबर एक के निवासी विशन दास दिव्यांगों के लिए मिसाल बनते जा रहे हैं. हादसे में दोनों टांगों के साथ छोड़ने के बावजूद विशन दास ने हार नहीं मानी और आज अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
दिव्यांगता से लड़कर भी पेट पालने वाले विशन दास को दिक्कतें हर राह पर मिल रही हैं. जिला ऊना के वार्ड नंबर एक में भू मालिकों के अपनी जमीनों पर तारबंदी करने से विशन दास के घर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इसलिए लोहे का भारी भरकम सामान भी उसके परिवार को कंधों पर उठाकर ही घर पहुंचाना पड़ता है.
विशन दास जन्म से दिव्यांग नहीं थे. बल्कि करीब 15 साल पहले तक विशन दास का दिल्ली में वेल्डिंग का काम बहुत ही बढ़िया चल रहा था, लेकिन वर्ष 2004 में विशन दास के साथ एक दुखद हादसा घटा. आपसी लेन देन के कारण विशनदास की दुकान पर काम करने वाले कामगार ने उसकी पीठ में गोली मार दी. इससे विशन दास की कमर के नीचे के हिस्से ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया और विशन दास जीवन भर के लिए दिव्यांग बनकर रह गये.
इसके बाद दिल्ली में सारा काम छोड़ छाड़ विशन दास अपने घर ऊना वापस आ गये. साथ ही दिल्ली से वेल्डिंग का सारा सामान भी ऊना ले आये. हादसे के बाद विशन दास पूरी तरह से टूट गये. तीन साल तक बिस्तर पर रहने के बाद विशन दास ने बिस्तर पर लेटे ही वेल्डिंग का छोटा-छोटा काम करना शुरू कर दिया. आज विशन दास वेल्डिंग का बड़े से बड़ा काम करने से भी पीछे नहीं हटते.
विशन दास की हिम्मत को आगे बढ़ाने में उनके पूरे परिवार ने पूरा सहयोग किया. विशन दास की एक बेटी बीए और दूसरी बेटी बीएससी की शिक्षा ग्रहण कर रही है, जबकि बेटा आईटीआई करने के बाद एक निजी कंपनी में काम कर रहा है. विशन दास के काम में उनकी पत्नी और बेटियां भी हाथ बंटाती हैं. बता दें कि विशन दास अपनी पत्नी सुरजीत कौर को इस हौसले का सबसे अधिक श्रेय देते हैं.
विशन दास ने दिव्यांगता के चलते हिम्मत हारने वालों को संदेश दिया है कि जीवन में असंभव कुछ भी नहीं है. उठो हिम्मत करो और चुनौती को स्वीकार करो. ऐसा करने पर जिंदगी तुम्हारे कदम चूमेगी. बिशन दास की बेटियां अपने पिता की हिम्मत से बहुत प्रभावित है और उन्हें अपने पिता पर बहुत गर्व हैं. विशन दास की बड़ी बेटी प्रिया अपने पिता को असली हीरो मानती हैं.
ऊना नगर के पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी नवदीप कश्यप ने कहा कि विशन दास उसका बचपन का साथी है. उन्होंने कहा कि विशन दास को सरकार की ओर से केवल 1500 रुपये दिव्यांगता पेंशन मिल रही है. इससे घर का खर्च उठाने में भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नवदीप कश्यप ने सरकार से सौ प्रतिशत दिव्यांगों के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर पांच या दस हजार करने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: ऊना में नशे के खिलाफ अभियान की शुरूआत, प्रभात फेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक