ऊना: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय बजट पर व्याख्यान देने के लिए विशेष रूप से पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सिंह सत्ती प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा समेत अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट के आधारभूत बिंदु मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि यह बजट मजबूत भारत की नींव के रूप में जाना जाएगा.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी और समावेशी पार्टी है जिसके चलते प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट में प्रावधान किए गए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की विश्व की बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्था में वर्तमान समय में बेहद बुरे दौर से गुजर रही है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत है. उसी का फायदा उठाते हुए केंद्र सरकार ने इस समावेशी बजट को प्रस्तुत किया है.
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट अगले 25 वर्षों में भारत के शताब्दी वर्ष मनाने की दिशा में एक अहम कदम है आने वाले 25 वर्षों में भारत को किस प्रकार मजबूती के तरफ ले जाया जा सकता है, उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को बनाया गया है. समाज में जो लोग किन्ही कारणों से पिछड़ चुके हैं उन्हें आगे लाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विश्व की सभी आर्थिक संस्थाएं भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत मानती हैं, उसी मजबूती का लाभ लेते हुए सरकार ने देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से समावेशी बजट पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: BJP State Working Committee Meeting: भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ और केंद्र के समर्थन में पारित किए दो प्रस्ताव