ऊना: जिले में एक युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जब पीड़ित युवती की मां आरोपी को समझाने गई तो, आरोपी ने अपने दोस्तों और एक महिला के मिलकर पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट की. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला और 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
आरोप है कि ऊना जिले की एक 19 वर्षीय युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक सोनू उसकी फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता था. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पड़ोसी सोनू पिछले 1 साल से उसे परेशान कर रहा है. आरोपी ने मोबाइल में युवती की कुछ फोटो खींची और उसी को दिखाकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. यहां तक की आरोपी ने युवती को गलत काम करने का दबाव डाला, साथ ही ऐसा नहीं करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा.
पीड़ित युवती का कहना है कि वह कई बार आरोपी को समझा चुकी है, लेकिन वह उसे लगातार टॉर्चर करने से बाज नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं आरोप युवती के शिक्षण संस्थान पहुंचकर उसे और उसकी सहेलियों को भी परेशान करता है. युवती ने बताया कि आरोपी सोनू अपने छत पर खड़े होकर उसे अश्लील इशारे भी करता है, लेकिन पीड़िता ने बदनामी के डर से अपने माता-पिता को भी कभी यह बात नहीं बताई थी. वहीं, पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने कहा पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
पीड़ित ने बताया कि सोनू का एक साथी रोहित भी उसे ब्लैकमेल करता है. उसने युवती को फोटो की बदले 10 हजार रुपये की देने को कहा था. जिसे देने के लिए जब वह जा रही थी तो किसी ने पीड़िता की मां को बताया उसकी बेटी पैसे लेकर कही जा रही है. जिससे उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई. पीड़िता की मां को आता देखे आरोपी रोहित वहां से भाग गया. जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ घर चल गई. वहीं, शाम 6 बजे बजे पीड़िता की मां मम्मी जब अपने प्लॉट में जा रही थी, तभी रोहित और राणा रास्ते में मिले. इस दौरान पीड़िता की मां ने दोनों से कहा हमें क्यों परेशान कर रहे हो. जिसके बाद रोहित, राणा, राजन और कौशल्या देवी ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट की.
जिसे बचाने के लिए पीड़िता वहां पहुंची तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की. यह देख पीड़िता के पापा दोनों को बचाने आए तो सभी आरोपी वहां से भाग गए. जाते वक्त आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. पीड़िता ने मामले में आरोपी सोनू, रोहित, राणा, राजन और कौशल्या के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Una Crime News: ऊना में पुलिस से नहीं डरते चोर!, एक ही दिन में 3 जगहों पर चोरी