ETV Bharat / state

Road Accident In Una: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - ऊना न्यूज

ऊना में 2 सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों हादसों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Road Accident In Una)

2 Person Died In Road Accident in una
पुलिस थाना सदर ऊना.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 3:14 PM IST

ऊना: जिला ऊना में जलग्रां और टाहलीवाल में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, घटना सदर थाना ऊना के तहत जलग्रां की है. जहां बाइक क्रैश बैरियर से टकराने पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल है. मृतक की पहचान हर्षित पुत्र प्रेम कुमार निवासी दाडलाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है, जो कि ऊना में अपने दोस्त के पास आया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.

वहीं, दूसरी घटना टाहलीवाल के क्रिमिका उद्योग के पास की है. अगोंदपुर से लुधियाणा जा रहा एक टिप्पर क्रिमिका उद्योग के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. मृतक की पहचान मेजर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी लुधियाणा के रूप में हुई है. जबकि घायल बिहार के व्यक्ति का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मामले को लेकर जांच की जा रही है

जानकारी के मुताबिक रवि-सोम की मध्यरात्रि मेजर सिंह और राजेंद्र प्रसाद टिप्पर में सवार होकर गोंदपुर से लुधियाणा जा रहे थे. क्रिमिका उद्योग के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे पलट गया. हादसे में ड्राईवर मेजर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र प्रसाद लहूलुहान हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां पर उपचार जारी हैं. एडिशनल एसपी संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, दोनों घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Una Crime News: लो जी! जीजा-साला मिलकर करते थे चोरियां, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

ऊना: जिला ऊना में जलग्रां और टाहलीवाल में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, घटना सदर थाना ऊना के तहत जलग्रां की है. जहां बाइक क्रैश बैरियर से टकराने पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल है. मृतक की पहचान हर्षित पुत्र प्रेम कुमार निवासी दाडलाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है, जो कि ऊना में अपने दोस्त के पास आया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.

वहीं, दूसरी घटना टाहलीवाल के क्रिमिका उद्योग के पास की है. अगोंदपुर से लुधियाणा जा रहा एक टिप्पर क्रिमिका उद्योग के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. मृतक की पहचान मेजर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी लुधियाणा के रूप में हुई है. जबकि घायल बिहार के व्यक्ति का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मामले को लेकर जांच की जा रही है

जानकारी के मुताबिक रवि-सोम की मध्यरात्रि मेजर सिंह और राजेंद्र प्रसाद टिप्पर में सवार होकर गोंदपुर से लुधियाणा जा रहे थे. क्रिमिका उद्योग के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे पलट गया. हादसे में ड्राईवर मेजर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र प्रसाद लहूलुहान हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां पर उपचार जारी हैं. एडिशनल एसपी संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, दोनों घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Una Crime News: लो जी! जीजा-साला मिलकर करते थे चोरियां, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Last Updated : Oct 15, 2023, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.