ऊना: जिला के टाहलीवाल क्षेत्र में एक ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गई. दो बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एक ट्रक टाहलीवाल संतोषगढ़ मार्ग पर जा रहा था और एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति टाहलीवाल की तरफ आ रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित होने के कारण पलट गया. बाइक सवार 2 लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि संतोषगढ़ निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक चालक की पहचान रविंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-1 संतोषगढ़ के रूप में हुई है.
हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे में संतोषगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.