ऊनाः जिला ऊना में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम भी अलर्ट हो गया है. एचआरटीसी की बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही आईएसबीटी ऊना में एनाउंसमेंट कर यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. बिना मॉस्क यात्रा करने पर भी पाबंदी कर दी गई है.
यात्रियों से अपील
यात्रियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बस स्टैंड में बिना मास्क घूमने की मनाही है, साथ ही बस में अगर सफर करना है तो मास्क सबसे जरूरी है.
ये भी पढ़ें: मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी
जिला प्रशासन सतर्क
जिला ऊना में वर्ष 2021 के पहले माह से लेकर अब तक हर माह लगातार कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं. मार्च माह में 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सर्तक हो गया है और हर रोज नए निर्देश दिए जा रहे हैं.
बस के चालक व परिचालक भी यात्रियों को कर रहे जागरुक
इसी बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम भी कोरोना महामारी से बचने के लिए हर एहतियात बरत रहा है. बस अड्डा इंचार्ज अविनाश खुलर ने कहा कि बाहर से आने वाली बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. बस में अगर सफर करना है तो मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही बस के चालक और परिचालक भी यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना इफेक्ट: हिमाचल में अप्रैल में नहीं होंगी ग्राम सभाएं