ETV Bharat / state

ऊना: सोती रही पुलिस! चोरों ने रात भर दुकानों में मचाई लूट

ऊना मुख्यालय पर एसपी कार्यालय से मात्र 200 से 500 मीटर की दूरी पर देर रात करीब आठ दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है.

theft incident in una amb road
ऊना में पुलिस की नाक के नीचे शातिरों ने तोड़े दुकानों के ताले
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:33 PM IST

ऊनाः जिला ऊना मुख्यालय पर एसपी कार्यालय से मात्र 200 से 500 मीटर की दूरी पर देर रात करीब आठ दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. एक ही रात में एक साथ आठ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि चोर केवल तीन दुकानों में ही बड़ा हाथ मारने में कामयाब हुए, जबकि अन्य दुकानों से चोरो के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है. एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी!

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस ऊना-अंब रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शतिरों तक पहुंचने का प्रयास में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रोजाना की तरह ऊना-अंब रोड़ पर स्थित दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो पाया कि शटर पर लगे ताले टूटे हुए हैं. ऐसा एक दुकान पर नहीं, बल्कि साथ लगती करीब आठ दुकानों के भी ताले टूटे हुए थे. स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पहले भी होती रहीं है चोरी

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. पीड़ित दुकानदारों की मानें, तो चोरों ने आधी रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में चोरी होती रही हैं. इसके संदर्भ में पुलिस को गश्त बढ़ाने की अपील भी की गई थी, लेकिन बाबजूद इसके चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दुकानों में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं, ऊना-अंब रोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

ऊनाः जिला ऊना मुख्यालय पर एसपी कार्यालय से मात्र 200 से 500 मीटर की दूरी पर देर रात करीब आठ दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. एक ही रात में एक साथ आठ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि चोर केवल तीन दुकानों में ही बड़ा हाथ मारने में कामयाब हुए, जबकि अन्य दुकानों से चोरो के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है. एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी!

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस ऊना-अंब रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शतिरों तक पहुंचने का प्रयास में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रोजाना की तरह ऊना-अंब रोड़ पर स्थित दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो पाया कि शटर पर लगे ताले टूटे हुए हैं. ऐसा एक दुकान पर नहीं, बल्कि साथ लगती करीब आठ दुकानों के भी ताले टूटे हुए थे. स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पहले भी होती रहीं है चोरी

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. पीड़ित दुकानदारों की मानें, तो चोरों ने आधी रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में चोरी होती रही हैं. इसके संदर्भ में पुलिस को गश्त बढ़ाने की अपील भी की गई थी, लेकिन बाबजूद इसके चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दुकानों में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं, ऊना-अंब रोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.