ETV Bharat / state

ऊना की कोर्ट से फरार हुआ कैदी, तलाश में जुटी पुलिस, पेशी के लिए लाया गया था CJM कोर्ट - एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर

ऊना की CJM कोर्ट से एक कैदी फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है. कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

ऊना की कोर्ट से फरार हुआ कैदी
ऊना की कोर्ट से फरार हुआ कैदी
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:47 PM IST

ऊना: चेक बाऊंस मामले में पेशी के लिए ऊना की कोर्ट में लाया गया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. फरार होने के बाद विचाराधीन कैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मियों समेत पुलिस टीम तलाश में जुट गई है, लेकिन शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बता दें कि बढ़ेड़ा निवासी 46 वर्षीय लखवीर सिंह ने किसी प्राईवेट बैंक से ऋण ले रखा था. ऋण भुगतान न होने के कारण बैंक ने लखवीर सिंह के खिलाफ ऊना की कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसके बाद आरोपित को 31 मार्च को बनगढ़ जेल में भेजा गया था.

सोमवार को बनगढ़ जेल से पहली पेशी के लिए ऊना कोर्ट में लाने के लिए पुलिस लाईन झलेड़ा की टीम पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के साथ ऊना पहुंचे थे. ऊना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर लखवीर सिंह फरार हो गया. हालांकि उसे पकड़ने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मी उसके पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. जैसे ही एसपी ऊना को इस विचाराधीन कैदी के फरार होने का पता चला, तो उन्होंने शहर व सीमा से निकलने पर नाकों पर अलर्ट कर दिया. हालांकि पुलिस टीमें फरार व्यक्ति को दबोचने में जुटी हुई है, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चल पाया.

वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार व्यक्ति की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोताही बरतने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: पंजपीरी के पास खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, PGI चंडीगढ़ रेफर

ऊना: चेक बाऊंस मामले में पेशी के लिए ऊना की कोर्ट में लाया गया विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. फरार होने के बाद विचाराधीन कैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मियों समेत पुलिस टीम तलाश में जुट गई है, लेकिन शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बता दें कि बढ़ेड़ा निवासी 46 वर्षीय लखवीर सिंह ने किसी प्राईवेट बैंक से ऋण ले रखा था. ऋण भुगतान न होने के कारण बैंक ने लखवीर सिंह के खिलाफ ऊना की कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसके बाद आरोपित को 31 मार्च को बनगढ़ जेल में भेजा गया था.

सोमवार को बनगढ़ जेल से पहली पेशी के लिए ऊना कोर्ट में लाने के लिए पुलिस लाईन झलेड़ा की टीम पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के साथ ऊना पहुंचे थे. ऊना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर लखवीर सिंह फरार हो गया. हालांकि उसे पकड़ने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मी उसके पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. जैसे ही एसपी ऊना को इस विचाराधीन कैदी के फरार होने का पता चला, तो उन्होंने शहर व सीमा से निकलने पर नाकों पर अलर्ट कर दिया. हालांकि पुलिस टीमें फरार व्यक्ति को दबोचने में जुटी हुई है, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चल पाया.

वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार व्यक्ति की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोताही बरतने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: पंजपीरी के पास खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, PGI चंडीगढ़ रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.