ऊना: जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव समूर कला में 12 मई की रात को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले (Assault on the panchayat deputy head in Una) के बाद दर्ज हुई क्रॉस एफआईआर को लेकर एक पक्ष के लोग पुलिस के खिलाफ उग्र हो (Protest against the police in UNA) गए हैं. इस घटना में घायल हुए बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत कठोह के उप प्रधान जोगिंदर पाल घायल हालत में अपने अन्य घायल साथियों के साथ वीरवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और जोरदार नारेबाजी के बीच पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया.
जोगिंदर पाल ने बताया कि उनका भतीजा विजय कुमार उस रात अपने बीयर बार में काम करने वाले एक युवक को छोड़ने के लिए समूर गया था. जहां स्थानीय युवकों ने उन्हें घेर कर उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. जब मामले की जानकारी मिलने के बाद खुद जोगिंदर पाल अपनी धर्मपत्नी, विजय की पत्नी और अन्य कुछ लोगों के साथ पुलिस की सुरक्षा में मौके पर पहुंचे तो पुलिस के ही सामने उनके साथ भी मारपीट की गई और गलत तरीके से महिलाओं के वीडियो बनाए गए.
उन्होंने कहा कि उनके साथ हुई घटना जानलेवा हमले से कम नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने इसी रवैए के चलते अपना काम जारी रखा, तो ग्रामीणों को उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा. दूसरी तरफ एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच प्रगति पर है, इस मामले में जो जो तथ्य सामने आते जाएंगे. उसी के आधार पर धाराओं को हटाने और शामिल करने का काम किया जाता रहेगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी चावल पंजाब में बेच रहा था सोसायटी सचिव, ऐसे पकड़ा गया दर्शन कुमार