ऊना: गगरेट उपमंडल के तहत नाबालिग (Minor Girl) के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं एक महिला समेत दो आरोपियों द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) भेजने का भी संगीन आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज (Case Registered) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की माता ने बताया कि करीब साढ़े 14 साल की उसकी बेटी गांव में ही किसी महिला के घर पर झाड़ू पोछा करने जाती थी. इसी दौरान महिला ने बेटी को मनोज नाम के एक व्यक्ति के साथ कमरे में बंद कर दिया, जहां मनोज ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता की माता का आरोप है कि वारदात के बाद महिला और आरोपी व्यक्ति (Accused Person) ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर पंजाब के होशियारपुर भेज दिया. आरोपियों ने उसकी बेटी से यह कहा था कि होशियारपुर में कोई व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाएगा, लेकिन होशियारपुर में उनकी बेटी को लेने कोई नहीं आया.
इसी बीच पीड़िता के माता-पिता को आरोपी मनोज ने ही उनकी बेटी के होशियारपुर में होने की जानकारी दी. जिसके बाद माता पिता अपनी बेटी को लेने होशियारपुर की तरफ रवाना हो गए. जहां उनकी बेटी ने अपने साथ हुई तमाम घटना की जानकारी माता पिता को दी.
वहीं, पीड़िता के अभिभावकों ने महिला और उक्त व्यक्ति के खिलाफ उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- नाहन में 24 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, जंगल में मिला शव