ऊनाः जिला ऊना के रामपुर में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलती हुई मिली. मृतका उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी राजपाल का परिवार रामपुर में मजदूरी का काम कर अपने परिवार को पालन पोषण करता है.
रोजाना की तरह राजपाल बुधवार सुबह अपने काम पर चला गया. उसकी पत्नी भी घरेलू काम में जुट गई. जबकि मृतका के छोटे भाई, बहन भी घर के पास ही खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों ने देखा कि प्रेमवती कमरे में छत के पंखे के साथ लटक रही है.
बच्चों ने तुरंत इस घटना की सूचना मां को दी. मां ने बेटी को फंदे पर झूलते देख शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए. जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू को अपना दूसरा घर मानते थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल, हिमाचल से उनका प्रेम जगजाहिर