ऊना: ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला मुख्यालय के नजदीक की ग्राम पंचायत बरनोह में 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित भारत निर्माण सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने बरनोह में लोक भवन बनाने के लिए 30 लाख रुपए और समूर के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए. इसके अलावा हरिजन बस्ती डंगेड़ा की सड़क के लिए पांच लाख रुपए और नवनिर्मित निर्माण सेवा केंद्र के फर्नीचर के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने का ऐलान किया.
इसके बाद मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 30 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कोटला कलां अप्पर में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन और ग्राम पंचायत चताड़ा में पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोटला कलां में ग्राउंड विकसित करने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और यहां एक ओपन एयर जिम बनाने की भी ऐलान किया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्राउंड के चारों ओर पौधारोपण किया जाए, ताकि ग्राम पंचायत निवासियों के लिए एक आकर्षक जगह तैयार हो सके.
साथ ही वीरेंद्र कंवर ने हरिजन बस्ती में सराय के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि सराय का एस्टीमेट तैयार करें. जिससे और अधिक धन की आवश्यकता होगी तो वह भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा ग्राम पंचायत कोटला कलां में विभिन्न रास्तों के निर्माण के लिए उन्होंने 13.50 लाख रुपए देने का ऐलान किया.
पढ़ें: माल रोड पर निकलने डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान
पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए IGMC प्रशासन ने कसी कमर, आइसोलेशन वार्ड में 198 बेड तैयार