ETV Bharat / state

बरसात की पहली ही बारिश में जलमग्न हुआ ऊना, डीसी ऑफिस के कैंपस में हुआ जलभराव - जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 की कई गलियां जलमग्न

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी सोमवार को भारी बारिश देखी गई. जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय स्थित डीसी ऑफिस के कैंपस समेत कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. उधर हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा पुलिस चौकी का संपर्क भारी बरसात के कारण मुख्य मार्ग से कट गया.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:36 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी सोमवार को भारी बारिश देखी गई. जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय स्थित डीसी ऑफिस के कैंपस समेत कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों को जूते हाथों में उठा कर कार्यालय के अंदर बाहर आते जाते देखा गया. जबकि डीसी ऑफिस कैंपस में गाड़ियों से पहुंचे लोग बिना गाड़ियों से उतरे ही वापस मुड़ गए.

उधर हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा पुलिस चौकी का संपर्क भारी बरसात के कारण मुख्य मार्ग से कट गया. पुलिस चौकी और ऊना-होशियारपुर रोड के बीच बरसाती पानी ने काफी गहरा नाला खोद डाला. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 की कई गलियां जलमग्न रही. लंबे इंतजार के बाद सोमवार को ऊना में मेघ बरसे, लेकिन जब बरसे तो ऐसे बरसे की लोगों की मुसीबतें बड़ गई. बरसात के मौसम में बरसाती पानी की सबसे पहली डेस्टिनेशन एक बार फिर डीसी ऑफिस कैंपस बना.

करीब आधे घंटे तक तेज बरसने के बाद ही डीसी ऑफिस के कैंपस पूरी तरह से जलमग्न हो उठा. लंच ब्रेक के दौरान अपने अपने कार्यालय से बाहर निकले कर्मचारियों को जूते हाथों में उठा कर कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिला में करीब 1 महीने से बारिश का इंतजार किया जा रहा था. लगभग 1 माह से भीषण गर्मी से त्रस्त लोग लगातार आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे थे, लेकिन सोमवार को जब जिला वासियों की बारिश की मुराद पूरी हुई तो वह कुछ ऐसी हुई कि हर जगह जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी सोमवार को भारी बारिश देखी गई. जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय स्थित डीसी ऑफिस के कैंपस समेत कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों को जूते हाथों में उठा कर कार्यालय के अंदर बाहर आते जाते देखा गया. जबकि डीसी ऑफिस कैंपस में गाड़ियों से पहुंचे लोग बिना गाड़ियों से उतरे ही वापस मुड़ गए.

उधर हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा पुलिस चौकी का संपर्क भारी बरसात के कारण मुख्य मार्ग से कट गया. पुलिस चौकी और ऊना-होशियारपुर रोड के बीच बरसाती पानी ने काफी गहरा नाला खोद डाला. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 की कई गलियां जलमग्न रही. लंबे इंतजार के बाद सोमवार को ऊना में मेघ बरसे, लेकिन जब बरसे तो ऐसे बरसे की लोगों की मुसीबतें बड़ गई. बरसात के मौसम में बरसाती पानी की सबसे पहली डेस्टिनेशन एक बार फिर डीसी ऑफिस कैंपस बना.

करीब आधे घंटे तक तेज बरसने के बाद ही डीसी ऑफिस के कैंपस पूरी तरह से जलमग्न हो उठा. लंच ब्रेक के दौरान अपने अपने कार्यालय से बाहर निकले कर्मचारियों को जूते हाथों में उठा कर कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिला में करीब 1 महीने से बारिश का इंतजार किया जा रहा था. लगभग 1 माह से भीषण गर्मी से त्रस्त लोग लगातार आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे थे, लेकिन सोमवार को जब जिला वासियों की बारिश की मुराद पूरी हुई तो वह कुछ ऐसी हुई कि हर जगह जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा के इन इलाकों में बाढ़ का कहर, घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.