ऊना: ऊना में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझते ही हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Murder case of girl student in UNA) की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार सुबह उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित थाना परिसर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस वारदात पर विरोध दर्ज करवाते हुए देवभूमि के लिए इसे कलंक बताया. हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ हिमाचल प्रदेश समेत समूचे भारत में नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन चल रहा है, तो दूसरी तरफ घरों में घुसकर कन्याओं की हत्याएं की जा रही है.
उन्होंने इस मामले को जिहाद से जोड़ते हुए हत्या (UNA Murder Case) के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग उठाई. उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू समाज को अपने ही देश में कब तक इस प्रकार की वारदातों से गुजरना पड़ेगा. प्रदर्शनकारी इस दौरान हत्या के आरोपी को जनता को सुपुर्द करने की मांग पर भी अड़े रहे. उग्र होते प्रदर्शन को देखकर मौके पर पुलिस बस को भी अपनी ताकत बढ़ानी पड़ी और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके भेजा गया.
घंटों तक चले गतिरोध के बाद पुलिस कर्मचारियों ने मुश्किल से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर थाना परिसर के मुख्य द्वार से हटाया. जबकि इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंडल मुख्यालय के चौराहे पर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. थाना परिसर के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए मृतक किशोरी प्राची (Asif murdered Prachi) के पिता खुद सामने आए. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. मृतका के पिता ने कहा कि सभी को भारतीय कानून व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: UNA: घर में घुसकर 15 साल की प्राची का आसिफ मोहम्मद ने रेता था गला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान