ऊना: जिला मुख्यालय ऊना स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान में मंगलवार को हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम उड़ीसा के राउरकेला में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई. इस मौके पर हॉकी हिमाचल के महासचिव द्रोणाचार्य अवॉर्डी रोमेश पठानिया और हॉकी हमीरपुर के उपाध्यक्ष राजेश कुमार काका ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को खेल उपकरण प्रदान किए.
राउरकेला में 18 से 28 मई तक राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता: हॉकी हिमाचल की तरफ से आज प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी टीम को उड़ीसा के राउरकेला में 18 मई से 28 मई तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान हॉकी हिमाचल के महासचिव रोमेश पठानिया और हॉकी हमीरपुर के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने खिलाड़ियों प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम के दौरान हॉकी कोच आशीष सेन, देवेंद्र सिंह, दलजीत सिंह और जगतार सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान हॉकी हिमाचल की ओर से खिलाडियों को खेल उपकरण मुहैया करवाए गए, ताकि स्पर्धा में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम चमका सके.
'राउरकेला में दमखम दिखाएगी हिमाचल की हॉकी टीम': इस मौके पर हॉकी हिमाचल के महासचिव रोमेश पठानिया ने कहा कि सब जूनियर स्तर के राष्ट्रीय स्पर्धा को शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर हॉकी की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि सब जूनियर हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आयोजित किया गया था और इस शिविर के समापन के बाद आज टीम को विधिवत रूप से राउरकेला के लिए रवाना किया जा रहा है. उन्होंने कहा की प्रदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि हिमाचल के खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा कर सके.
खिलाड़ियों में प्रतियोगिता के लिए भारी उत्साह: वहीं, खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह दिखाया. पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों ने कहा कि वह राउरकेला में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि वह इस प्रतियोगिता को जीतने के मंसूबे के साथ हिमाचल से रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं: इंदिरा गांधी मैदान में कड़ी धूप में 325 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, एथलेटिक्स प्रतियोगिता और क्रिकेट ट्रायल आयोजित